एशियाई डॉन ब्रेडमैन के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम दुनिया में इस समय ऐसे दो बल्लेबाज हैं, जिनकी स्टाइल अन्य बल्लेबाज करने की कोशिश करते हैं। जहीर अब्बास ने हाल ही में क्रिकेट पाकिस्तान के इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि विश्व क्रिकेट में किन तीन बल्लेबाजों को चुनेंगे। अब्बास ने दो ही खिलाड़ियों के नाम लिए- विराट कोहली और बाबर आजम।
कई फैंस भारत के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक युग का महान बल्लेबाज मानते हैं। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है।
क्रिकेट पाकिस्तान के सवाल का जवाब देते हुए जहीर ने जवाब दिया, 'भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऊपर हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके बाद हमारे हीरो बाबर आजम हैं। अल्लाह करे कि उनका करियर लंबा हो और उनके बल्ले से कई बेहतर प्रदर्शन निकले। वो बहुत अच्छे हैं। आपने मुझसे मुश्किल सवाल किया है, लेकिन मेरा मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम दुनिया में दो बल्लेबाज हैं, जिनकी स्टाइल को लोग फॉलो करते हैं।'
विराट कोहली और बाबर आजम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं। इससे दिखता है कि दोनों बल्लेबाज पिछले कुछ सालों में निरंतर प्रत्येक प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कुछ आईपीएल स्टार्स ने कोहली-आजम जैसे शॉट्स खेलने की कोशिश की: जहीर अब्बास
जहीर अब्बास ने आगे ध्यान दिलाया कि कैसे कुछ उभरते हुए सितारा खिलाड़ियों ने आईपीएल में विराट कोहली और बाबर आजम के शॉट्स खेलने की कोशिश की। अब्बास ने कहा, 'मैंने कुछ बल्लेबाजों को ऐसा करते देखा। आईपीएल में मैंने कुछ मैच देखें और वहां बल्लेबाजों ने स्लिप और गली के पास से कट शॉट खेले। तो यह शॉट आम हो चुके हैं और काफी बल्लेबाज ऐसे शॉट खेलने लगे हैं।'
आखिर में जहीर अब्बास ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि सभी पाकिस्तानियों को अपने कप्तान पर गर्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाबर आजम लगातार देश को मैच जिताना जारी रखेंगे।