KKR vs LSG Dream11 Captaincy Options: आईपीएल 2025 में आज यानी 8 अप्रैल को डबल हेडर है और दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में है। कोलकाता की टीम अंक तालिका में 4 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं लखनऊ की टीम भी 4 मैचों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है। इन दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पिछले मैच जीता था, ऐसे में इनका प्रयास जीत की लय को कायम रखने का होगा।
केकेआर और एलएसजी के बीच आईपीएल में खेले गए मैचों की बात करें तो अभी तक इनके बीच 5 ही मैच हुए हैं। इनमें से 3 में लखनऊ ने बाजी मारी है और 2 में कोलकाता को जीत नसीब हुई है। आज होने वाले मैच में ड्रीम11 टीम बनाने को लेकर भी फैंस के पास कप्तानी की कई चॉइस हैं। हालांकि, हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो KKR vs LSG मैच में कप्तानी के बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
3. सुनील नरेन
केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन ड्रीम11 टीम में कप्तानी के लिए अच्छी पसंद हो सकते हैं। नरेन गेंदबाजी में तो हमेशा ही अच्छा करते हैं लेकिन अगर वह बल्ले से कमाल करने में सफल रहे तो फिर अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं। नरेन शुरुआत से तेजी से रन बटोरने को देखते हैं और इसी वजह से पावरप्ले में अच्छा इम्पैक्ट डाल सकते हैं।
2. वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर की फॉर्म में वापसी हो गई है। उन्होंने पिछले मैच में काफी धुआंधार पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का काम किया था। वेंकटेश ने हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में 60 रन जड़ दिए थे। ऐसे में उनका बल्ला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी कमाल कर सकता है।
1. निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन आज फिर एक्शन में नजर आएंगे। पूरन काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं और इसी वजह से उन्हें ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है। पूरन धुआंधार अंदाज में खेलते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच को इधर से उधर कर सकते हैं।