West Indies vs South Africa: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। तीसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा, इसी वजह से 13-13 ओवर का खेला गया। वेस्टइंडीज ने मैच को डकवर्थ लुईस मेथड से 8 विकेट से जीता। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए थे, जवाब में 116 के संशोधित लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर में ही 116/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड (2/14) को प्लेयर ऑफ द मैच और शाई होप (134 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ट्रिस्टन स्टब्स की जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही। रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स की ओपनिंग जोड़ी ने शुरूआती 5 ओवर में सिर्फ 23 रन जोड़े। हेंड्रिक्स ने 20 गेंद पर 9 रन बनाए, जबकि रिकेल्टन के बल्ले से 24 गेंद पर 27 रन की पारी आई। कप्तान एडेन मार्करम ने 12 गेंद पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की धीमी पारी को रफ्तार देने का काम ट्रिस्टन स्टब्स ने किया, जिन्होंने बेहद ही आक्रामक पारी खेली। स्टब्स ने 15 गेंद पर 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। जेसन स्मिथ 6 और वियान मुल्डर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, अकील होसैन और मैथ्यू फोर्ड को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
वेस्टइंडीज ने दर्ज की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एलिक अथानाजे पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, निकोलस पूरन ने शाई होप के साथ मिलकर स्कोर को 60 तक पहुंचाया और 13 गेंद पर 35 रन की आक्रामक पारी खेली। पूरन ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। यहां से वेस्टइंडीज को होप के साथ मिलकर शिमरोन हेटमायर ने आसान जीत दिला दी। होप ने 24 गेंद पर 42* और हेटमायर ने 17 गेंद पर 31* रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र सफलता ब्योर्न फ़ोर्टुइन ने हासिल की।