West Indies vs South Africa, 1st T20I: दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज ड्रा होने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को त्रिनिदाद में खेला गया, जिसमें मेजबानों ने 7 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। विंडीज की ओर से इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे, जिन्होनें 26 गेंदों में 65* रन की आतिशी पारी खेली थी।
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज की शुरुआत काफी खराब रही थी। 42 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 रन का आंकड़ा भी शायद पार नहीं कर पाएगी। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और पैट्रिक क्रूगर ने मोर्चा संभाला।
स्टब्स ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। वहीं, क्रूगर के बल्ले से 32 गेंदों में 44 रन निकले। इनकी पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 174/7 का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे।
निकोलस पूरन ने की तूफानी बल्लेबाजी
जवाबी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। एलिक अथानाजे और शाई होप की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े थे। होप 51 रन और अथानाजे ने 40 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन प्रोटियाज टीम के ऊपर कहर बनकर टूटे।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज नांद्रे बर्गर को निशाना बनाया और उनके खिलाफ एक ओवर में लगातार चार छक्के जमाए। यह वाकया विंडीज टीम की पारी के दौरान 12वें ओवर में देखने को मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 65 रन बनाए, जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने सिर्फ 17.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल किया और 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत की मदद से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।