बांग्लादेश के 9 क्रिकेटरों ने रविवार से अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है। कोरोना वायरस के कारण करीब 4 महीने तक ये क्रिकेटर अपने घरों में ही मौजूद थे लेकिन अब इन्होंने अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरु कर दी है। शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी।
ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और खुलना में शेख अबु नसीर स्टेडियम को ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी स्टेडियम में खिलाड़ी एक-एक करके ट्रेनिंग करेंगे। एक बार में केवल एक ही खिलाड़ी को ट्रेनिंग करने की इजाजत होगी।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने मुझे लगातार 3 चौके मारे और फिर एक अहम सलाह दी- टीनो बेस्ट
इसके अलावा खिलाड़ी के साथ केवल एक ट्रेनर होगा और उन्हें आपस में पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखा होगा। खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग सीट, पानी की बोतल और ट्वॉयलेट्स की व्यवस्था ट्रेनिंग के दौरान होगी। दूसरा प्लेयर तभी मैदान के अंदर जा सकता है, जब पहला प्लेयर ट्रेनिंग खत्म करके वापस मैदान से बाहर आ जाए। बांग्लादेश ने आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्च में वनडे और टी20 सीरीज खेली थी।
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को मैं अपनी वनडे टीम से कभी ड्रॉप नहीं करुंगा-दिलीप दोषी
कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश में भी क्रिकेट पर काफी असर पड़ा था
इससे पहले कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा रद्द हो गया था। उसके अलावा न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा भी इसी महामारी की वजह से रद्द करना पड़ा था।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण करीब 4 महीने तक क्रिकेट पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई। पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 8 जुलाई से खेला गया, वहीं दूसरा मैच मैनचेस्टर में इस वक्त खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात दी थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड का पलड़ा इस वक्त भारी है।आज खेल का आखिरी दिन है और देखना ये है कि इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर पाती है या नहीं।