23 नवंबर से कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम में अकिला धनंजय की जगह ऑफ स्पिनर निशान पीरिस को जगह दी गई है। अकिला धनंजय को 23 नवंबर को ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में अपने गेंदबाजी एक्शन की टेस्टिंग के लिए जाना है।
गॉल में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान ही अकिला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने दूसरा मैच खेला जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए 115 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। श्रीलंका टीम के मुख्य कोच चंदिका हथुरुसिंघा ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अकिला धनंजय तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उन्हें 14 दिन के अंदर अधिकारिक रूप से अपनी गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाना है।
पीरिस ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुए दोनों 2 दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। पीरिस ने पहले मैच में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली जैसे बड़े विकेट चटकाए थे।
पीरिस ने साल 2015-16 में बादुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू किया था। पीरिस ने अबतक 12 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 29.52 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 67 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सबसे शानदार प्रदर्शऩ है।
गौरतलब है इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। 17 साल बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका में सीरीज जीती है। तीसरा टेस्ट मैच 23 नवंबर से कोलंबो में खेला जाएगा। मेजबान टीम की नजर जहां आखिरी मैच को जीत साख बचाने की होगी, तो मेहमान टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। निश्चित ही अंतिम टेस्ट में श्रीलंका को धनंजय की कमी खलने वाली है, क्योंकि वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
क्रिकेट की अहम और बड़ी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें