Nitish Kumar Reddy on Sunrisers Hyderabad Dream: आईपीएल के 18वें एडिशन में गुरुवार को पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां सनराइजर्स हैदराबाद फिर से वापसी के इरादे से उतरेगी।
नितीश कुमार रेड्डी ने बताया क्या है सनराइजर्स का अधूरा सपना
इस सीजन पहले मैच में जीत के बाद लगातार दो मैच हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की तलाश है। इसी बीच टीम के स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने टीम के अधूरे सपने के बारे में बताया है। इस खिलाड़ी का मानना है कि उनकी टीम का एक बड़ा सपना है कि वो दूसरा खिताब अपने नाम करें।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने जियो हॉटस्टार के शो जेन बोल्ड पर बात करते हुए कहा कि,
"ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी पर्सनल टारगेट निर्धारित नहीं किए, यहां तक कि भारत के लिए खेलते समय या पिछले साल आईपीएल में भी नहीं। एकमात्र अधूरा काम ट्रॉफी उठाना है। हमने कुछ रिकॉर्ड के साथ इतिहास रच दिया, लेकिन हमारा लास्ट टारगेट आईपीएल खिताब जीतना और SRH की विरासत में दूसरा सितारा जोड़ना है।"
सनराइजर्स हैदराबाद और टीम इंडिया के इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा कि,
"मैं अपने देश और अपनी IPL फ्रेंचाइजी के लिए अपने प्रदर्शन में की गई प्रगति से बहुत खुश हूं। मैं उसी स्तर पर प्रदर्शन करना जारी रखना चाहता हूं। एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है - लोग मुझे पहचानने लगे हैं और मेरे प्रदर्शन की प्रशंसा करने लगे हैं।"
"हालांकि, मैं इसे अपने सिर पर हावी नहीं होने देना चाहता। आगे बढ़ते हुए, मैं उसी जुनून और निरंतरता के साथ खेलना चाहता हूं, चाहे वह मेरी फ्रेंचाइजी के लिए हो या भारत के लिए। मेरा ध्यान क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को जीवित रखने पर है।"
नितीश कुमार रेड्डी ने कप्तान पैट कमिंस को बताया बेहतरीन कप्तान
नितीश कुमार रेड्डी ने आगे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की जबरदस्त तारीफ की। उन्होंने कहा कि,
"वह एक बेहद शांत और संयमित कप्तान हैं। जिस तरह से वह प्रेशर को संभालते हैं, वह तारीफ के काबिल है। जब आप अपने कप्तान को चीजों को इतनी सहजता से संभालते हुए देखते हैं, तो यह पूरे ग्रुप में कॉन्फिडेंस भर देता है।"
"उनका संयम हमें यह विश्वास दिलाता है कि हम हमेशा वापसी कर सकते हैं। एक कप्तान के रूप में, वह शानदार हैं, और मुझे उनकी लीडरशिप में खेलना वाकई पसंद है।