SRH Players Who are Big Threat to KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। इस सीजन एक के बाद एक मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें गुरुवार को एक और बड़ा रोमांचक मैच खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी। आईपीएल के इस सीजन में ये दोनों ही टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। जहां एक जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है। इस मैच में सनराइजर्स और केकेआर दोनों जीत की तलाश में उतरेंगी। लेकिन यहां ऑरेंज आर्मी के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो केकेआर पर भारी पड़ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो केकेआर के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा।
3. अनिकेत वर्मा
आईपीएल के इस एडिशन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनायी है। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने खासा प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से इस सीजन एक तरह से अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी तक के नामों को भी पीछे कर दिया है। अनिकेत जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं और वो इस सीजन फॉर्म दिखा रहे हैं उसे देखते हुए तो लगता है कि वो केकेआर के लिए खतरा बन सकते हैं।
2.हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। ये बल्लेबाज अपनी जबरदस्त शैली से गेंदबाजों के लिए खौफ माना जा सकता है। वैसे अब तक इस सीजन में क्लासेन के बल्ले से बड़ी पारी तो नहीं निकली है। लेकिन उन्होंने छोटी-छोटी पारी भी विस्फोटक अंदाज में खेली है। ऐसे में हेनरिक क्लासेन का केकेआर के खिलाफ जलवा देखने को मिल सकता है। क्लासेन कोलकाता के लिए बड़ा खतरा बन सके
1.ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सबसे खतरनाक और सबसे बड़ा खतरा अगर कोई खिलाड़ी है तो वो ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड हो सकते हैं। ये कंगारू खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से शुरुआत से गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करने के लिए जाना जाता है। इस सीजन ट्रेविस हेड का बल्ला अच्छा फॉर्म में हैं। जो जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं उससे माना जा सकता है कि वो कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के लिए भी बड़ा खतरा बन सकते हैं।