Nitish Reddy Set to Lead Bhimavaram Bulls: दाएं हाथ के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के बीच रेड्डी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। दरअसल, रेड्डी आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में कप्तानी का जिम्मा संभलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भीमावरम बुल्स ने उन्हें अपनी टीम की कप्तान घोषित कर दिया है। नितीश रेड्डी को मिली कप्तानीबता दें कि एपीएल का चौथा सीजन 8 से 24 अगस्त तक विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएसआर एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में आगामी सीजन के लिए ऑक्शन का भी आयोजन हुआ, जिसमें सात फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया था। APL 2025 में नितीश रेड्डी भीमावरम बुल्स की कमान संभालेंगे। IPL में SRH की टीम का हिस्सा हैं नितीश रेड्डी मौजूदा समय में नितीश रेड्डी किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आईपीएल में वह अपना अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अहम सदस्य हैं। आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने इस स्टार प्लेयर को 6 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन कर लिया था। हालांकि, सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वो 13 मैचों में सिर्फ 182 रन बना पाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट झटके। इंग्लैंड दौरे पर भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। रेड्डी को सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसका वो फायदा नहीं उठा सके। एजबेस्टन टेस्ट में रेड्डी के बल्ले से सिर्फ दो रन निकले थे। वहीं, लॉर्ड्स में हुए तीसरे मुकाबले में वो दोनों पारियों में कुल 43 रन बना पाए। रेड्डी अपने घटिया परफॉरमेंस को लेकर लगातार फैंस की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। सीरीज में अभी दो मुकाबले और खेले जाने हैं और रेड्डी को उनमें चांस मिलने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है। इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जो कि 23 जुलाई से शुरू होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रेड्डी प्लेइंग 11 में जगह पाते हैं या नहीं।