Nitish Reddy On His Bowling Improvement: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हो चुका है। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है और पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड का स्कोर 251/4 है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज शुरूआती एक घंटे में विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए और फिर कप्तान शुभमन गिल ने ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को बॉल थमाई, जिन्होंने आते ही एक ही ओवर में भारत को दो बड़े विकेट दिला दिए।
यह कहना उचित होगा कि नितीश रेड्डी लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप से बेहतर गेंदबाजी की। पहले दिन खेल समाप्त होने के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए, रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को अपनी गेंदबाजी में सुधार का श्रेय दिया।
IPL के दौरान पैट कमिंस से की थी गेंदबाजी को लेकर बात
नितीश रेड्डी ने बताया कि उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान अपने कप्तान पैट कमिंस से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में गेंदबाजी को लेकर बात की थी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कुछ अहम चीजें बताई थीं, जिसका फायदा मिला। रेड्डी ने कहा,
"ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद, मुझे लगा कि मुझे अपनी गेंदबाजी और निरंतरता में सुधार करना चाहिए। यही मैं देख रहा था। और हां, पैट मेरे कप्तान हैं, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और मैंने उनसे कुछ सलाह मांगी है, और उन्होंने मुझे बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में चीजें कैसे की जाती थीं, और मैं इसे ऑस्ट्रेलिया में कैसे कर सकता हूं। और यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव है। मैंने अभी पैट कमिंस से पूछा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में गेंदबाजी का क्या अंतर है। यह मेरा पहला टूर है। उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है। तुम बस मौसम की स्थितियों पर ध्यान दो और अपना खेल खेलो। जितना हो सके सीखने की कोशिश करो।"
मोर्ने मोर्केल की भी भूमिका को लेकर रेड्डी ने की बात
भारतीय ऑलराउंडर ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की भी तारीफ की और उनके साथ काम करना शानदार बताया। रेड्डी ने कहा,
"इस दौरे पर आने के साथ, मैं कहूंगा कि मोर्ने मोर्कल के साथ काम करना मेरे लिए शानदार रहा है। वह मेरे साथ कुछ हफ्तों से काम कर रहे हैं और, हमें मेरी गेंदबाजी में अच्छी प्रगति दिखाई दे रही है, और मैं उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। हम निरंतरता पर बहुत काम कर रहे हैं, क्योंकि मेरे पास दोनों दिशाओं में स्विंग है मैं सभी क्षेत्रों में निरंतर होना चाहता हूं। तो हम उस पर काम कर रहे हैं और मैं अब एक या दो वर्षों से अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।"
बता दें कि नितीश रेड्डी को इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी दी गई और उन्होंने पहली दो गेंदों में एक चौका खाने के बाद, तीसरी बॉल पर बेन डकेट को चलता किया और 43 रनों की साझेदारी तोड़ी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रेड्डी ने जैक क्रॉली को भी फंसा लिया और भारत को दूसरी सफलता दिला दी। नितीश ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह इस सीरीज में अब अहम भूमिका निभा सकते हैं।