शतकीय पारी के बाद अपने परिवार से मिले नितीश रेड्डी, माता-पिता के छलके आंसू; BCCI ने खास वीडियो किया शेयर 

Photo Credit: X@@BCCI Snapshots
Photo Credit: X@@BCCI Snapshots

Nitish Reddy Meets with his Family: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने शतकीय पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम मुकाबले में वापसी करने में सफल हुई है। नितीश की ये पारी काफी खास है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा। वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नितीश ने अपने परिवार से खास मुलाकात की जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

नितीश रेड्डी का परिवार हुआ इमोशनल

बीसीसीआई ने मीडिया पर नितीश रेड्डी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पारिवारिक सदस्यों से मिल रहे हैं। होटल के अपने कमरे का दरवाजा खोलने के बाद दाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज सबसे पहले अपनी मां से मिलता है। नितीश को देखते ही उनकी मां खुशी से उनके गालों को चूमती हैं। इसके बाद वो अपनी बहन से गले मिलते हैं। रेड्डी के पिता अपने आंसू रोक नहीं पाते और बेटे के कंधे पर सिर रखकर इमोशनल हो जाते हैं। वो भी नितीश को चूमते हैं।

उनके पिता ने वीडियो में कहा कि नितीश ने आज बहुत अच्छा खेला। मुझे उसके ऊपर गर्व है। हमें काफी संघर्ष किया है। इसके साथ उन्होंने भारतीय टीम का भी शुक्रिया अदा किया। उनकी बहन ने बताया कि ये सफर नितीश के लिए आसान नहीं था। हम सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने जो बोला वो करके दिखाया।

बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

रेड्डी परिवार आज भावनाओं से भरा हुआ है। उस जादुई पल को देखें जब वे MCG में अपने असाधारण पहले टेस्ट शतक से दुनिया को चौंका देने वाले नितीश को गले से लगाते हैं। एक ऐसा दिन जो हमेशा के लिए यादों में बस जाएगा।

गौरतलब हो कि नितीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रन की शानदार साझेदारी निभाई। रेड्डी की नाबाद 105 रन की पारी की मदद से टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए। रेड्डी के साथ मोहम्मद सिराज (2*) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications