"अगर हम भारत को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हैं तो फिर ये एशेज के लिए बेस्ट तैयारी होगी"

जो रूट
जो रूट

इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इंग्लैंड इन दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रहता है तो फिर ये एशेज के लिए काफी जबरदस्त तैयारी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ कुल मिलाकर इस समर सीजन सात टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। सबसे पहले कीवी टीम के साथ उनके दो टेस्ट मैच हैं। इसके बाद भारत के खिलाफ उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के साथ उनका पहला मैच लॉर्ड्स में जारी है। पत्रकारों से बातचीत में जो रूट ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज को लेकर लगातार चर्चा होने वाली है। आप उससे भाग नहीं सकते हैं। हम ये लंबे समय से कह रहे हैं कि इसकी तैयारी चल रही है। एक इंग्लिश प्लेयर और फैन के तौर पर ये एक आइकॉनिक सीरीज है। ये हमारे लिए काफी अहम सीरीज होगी। लेकिन हम इसकी तैयारी इन्हीं सात टेस्ट मैचों के दौरान बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। अगर हम ये सातों मुकाबले जीतने में कामयाब रहे तो फिर एशेज के लिए ये बेस्ट तैयारी होगी।

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने से शानदार तैयारी होगी - जो रूट

जो रूट ने आगे कहा कि दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने से बेहतर कोई तैयारी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा,

आपके सामने दो जबरदस्त टीमें हैं और इससे बेहतर विकल्प तैयारी के लिए नहीं हो सकता है। हर एक टेस्ट मैच के हमारे लिए काफी मायने हैं। इन टेस्ट मैचों पर हमारा पूरा फोकस है।

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले टॉप 3 गेंदबाज

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता