रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑल राउंडर शेन वॉट्सन ने आईपीएल में विराट कोहली की शानदार फॉर्म की तारीफ की है। विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म के बारे में वॉट्सन ने कहा, "विराट कोहली की तरह कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं खेल सकता"। शेन वॉट्सन को इस बैंगलोर की टीम ने खरीदा था। इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स में थे। विराट कोहली की शानदार फॉर्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "पूरे टी-20 करियर में 1 शतक लगाना भी शानदार उपलब्धि है। लेकिन किसी के लिए एक सीजन में 4 शतक लगाना बहुत ही अद्भुत है। कोहली अब तक 865 रन बना चुके हैं जोकि आईपीएल के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। "विराट कोहली और एबी दोनों ही अलग तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं। वो दोनों टीम के लिए लाजवाब काम कर रहे हैं। आरसीबी के लिए खेलना सम्मान की बात है। कोहली और एबी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जानने को मौका मिला"। ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए विराट कोहली के खिलाफ तैयारी पर बोलते हुए वॉट्सन ने कहा, "जब भी हम विराट कोहली के खिलाफ खेलते थे, तो उनके लेकर हम खास प्लानिंग करते थे। विराट बहुत ही कम गलतियां करते हैं, मेरी यही कोशिश होती थी कि उन्हें ज्यादा रन ना दिए जाएं। वॉट्सन का मानना है कि विराट कोहली के शानदार खेल की वजह से ही आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है। उन्होंने कहा, "जब आपके पास डिफैंड करने के लिए ज्यादा रन हो तो काम थोड़ा आसान हो जाता है। लेकिन जब आपको हर ओवर में 12 रन से ज्यादा चेज़ करने हो तो काफी मुश्किल हो जाती है"। "हमारे लिए जीतकर अगले राउंड में जाना बड़ी उपलब्धि होगी। टीमों के लिए नए खिलाड़ियों के साथ सही कम्बीनेशन बनाना मुश्किल होता है। हमारी टीम के काफी सारे खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हैं। लेकिन टीम का सही कॉम्बीनेशन मिलने के बाद हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं"।