न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 नवंबर से तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज (NZ vs IND) खेली जानी है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
ब्लैककैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक और विलियमसन की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में दोनों ही खिलाड़ी क्रोकोडाइल बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह क्रोकोडाइल बाइक एक रिक्शा और साइकिल की तरह ही होती है जो न्यूजीलैंड में प्रचलित है। ब्लैककैप्स ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा,
केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या क्रोकोडाइल बाइक पर।
अपने दोनों पसंदीदा खिलाड़ी को इस अंदाज में देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों की ऐसी एंट्री धांसू लग रही है। एक फैन ने इस पर लिखा कि दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही बाहर हो गई थीं और अब रिक्शा चलाने की नौबत आ गई है। वहीं एक और फैन का कहना है कि वो इस सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इसके शुरु होने का इंतजार नहीं कर सकते।
बता दें, भारत और न्यूजीलैंड दौरे का पहला टी20 मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं और उन्हें आराम दिया गया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।