New Zealand Beat Pakistan in First ODI : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में पहला वनडे मुकाबला खेला गया और पाकिस्तान को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीत नहीं पाई।
मार्क चैपमैन ने जड़ा जबरदस्त शतक
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 50 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 199 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और स्कोर को 249 तक लेकर गए। चैपमैन ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 132 रनों की पारी खेली। डैरिल मिचेल ने 84 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 76 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू कर रहे मुहम्मद अब्बास ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 26 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इसी वजह से कीवी टीम 344 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तान की तरफ से इरफान खान ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए।
बाबर आजम और सलमान आगा की बेहतरीन पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अब्दुल्लाह शफीक और उस्मान खान की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। शफीक ने 49 गेंद पर 36 और उस्मान खान ने 33 गेंद पर 39 रन बनाए। इसके बाद बाबर आजम ने काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 83 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद पर 30 और सलमान अली आगा ने 48 गेंद पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की तरफ से नाथन स्मिथ ने 4 विकेट लिए।