NZ vs SA: ‘केन के साथ बल्लेबाजी करना बहुत खास..’ - रचिन रविंद्र ने दिग्गज बल्लेबाज की जमकर की तारीफ

New Zealand v South Africa - Men
रचिन ने ठोका टेस्ट करियर का पहला शतक

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला माउंट मौन्गानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड की ओर से पहले ही दिन एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इसमें दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (112*) और रचिन रविंद्र (118*) का नाम शामिल है, जो अभी भी नाबाद थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद रचिन ने विलियमसन की जमकर तारीफ की।

पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे रचिन रविंद्र ने केन विलियमसन के साथ बल्लेबाजी करने का खास अनुभव साझा किया। रचिन ने कहा, ‘केन के साथ खेलना हमेशा बहुत खास होता है। किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ क्रीज शेयर करना जिसे अपना आदर्श मानता हूं, जीवन का एक चक्र पूरा करने की तरह है। यह मेरे यकीन करने से ऊपर वाला पल था। हमेशा की तरह उन्हें अपना काम शांति और टाइमिंग के साथ करता देखना बल्लेबाजी का एक शुद्ध आनंद था। न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक प्रेमी के रूप में उन्हें अभी टेस्ट शतक लगाते देखना अविश्वसनीय है।’

रचिन रविंद्र ने अपने पहले टेस्ट शतक को और खुद को तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बताए जाने को लेकर कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि एक बार जब आप कुछ मैच में अच्छा खेलते हैं तो लोगों को आपसे अधिक उम्मीद होती है। मैं बस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करता हूं। आप जितना अधिक हो सके उतना खेलना चाहते हैं लेकिन ये चीजें टीम पर निर्भर करती हैं।’

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र ने दिन का खेल खत्म होने तक 211 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 118 रन बनाए थे। अब वह मैच के दूसरे दिन अपनी इस पारी को और भी बड़ा बनाना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now