उस्मान ख्वाजा के सेंड ऑफ मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने ओली रॉबिन्सन का किया बचाव, कही ये बड़ी बात

Nitesh
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five

एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को सेंड ऑफ देने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि इंग्लैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज ओली पोप ने अपने गेंदबाज का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि ओली रॉबिन्सन के मन में उस्मान ख्वाजा को लेकर कोई भेदभाव नहीं है बल्कि एशेज सीरीज इतना बड़ा टूर्नामेंट होता है कि जोश में खिलाड़ी इस तरह की चीजें कर देते हैं।

एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान ओली रॉबिन्सन काफी चर्चा में रहे थे। रॉबिन्सन ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा को जब आउट किया था तो फिर उनको आक्रामक तरीके से सेंड ऑफ दिया था और इस मामले में उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई थी। ओली रॉबिन्सन की कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए आलोचना भी की थी और कहा था कि उन्हें अब इसी तरह से प्रदर्शन भी करना होगा। हालांकि ओली रॉबिन्सन ने अपने आक्रामक रवैये का बचाव किया था और कहा था कि रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज भी अपने जमाने में इसी तरह की स्लेजिंग करते थे।

ओली रॉबिन्सन इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलते हैं - ओली पोप

ओली पोप ने इसको लेकर कहा "रॉबिन्सन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस तरह की बैटल करते रहते हैं। कई बार इस तरह की बड़ी सीरीज में आपके ऊपर इमोशंस हावी हो जाते हैं। हालांकि रॉबिन्सन एक बेहतरीन इंसान हैं और एशेज सीरीज के दौरान इस तरह की चीजों को काफी हाइलाइट किया जाता है। उस्मान ख्वाजा से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। वो बस इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलते हैं।"

आपको बता दें कि इससे पहले रॉबिन्सन ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि सभी गेंदबाज जब जोश में अपनी टीम के लिए विकेट लेना चाहते हैं तो ऐसे हथकंडे अपनाते हैं। मैंने बाद में उस्मान से बात भी की और हमारे बीच सबकुछ ठीक था।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment