इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम के अंडर खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ओली पोप, इंग्लैंड क्रिकेट टीम
ओली पोप ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे ओली पोप (Ollie Pope) ने अब बल्लेबाजी पर काफी ध्यान दिया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि नए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच बैंडम मैकलम की अगुवाई में वह दोबारा जन्में खिलाड़ी जैसा महसूस कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई हुई है और अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है। इस सीरीज में ओली पोप ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने कहा कि वो इंग्लैंड के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर फोकस कर रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बेन फोक्स बुखार की वजह से नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह ओली पोप का मौका मिला था। हालांकि, दूसरे मैच से पहले बेन फोक्स ठीक हो गए थे, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने ओली पोप से ही विकेटकीपिंग कराना जारी रखा।

ओली पोप ने दूसरे टेस्ट मैच की पहले पारी में 61 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और फिर पाकिस्तान की दूसरी पारी में मार्क वुड की गेंद पर साउद शकील का एक शानदार कैच लिया, जो कि पाकिस्तान के लिए अच्छी पारी खेल रहे थे। पोप के उस कैच की बदौलत इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 26 रनों की जीत हासिल हुई।

अपने शानदार प्रदर्शन के बाद ओली पोप ने रिपोटर्स को बताया कि कोच और कप्तान ने उनके खेल को सुधारने में काफी मदद की है। पोप ने कहा कि इन दोनों लोगों ने सिर्फ मेरे विश्वास को बढ़ाने में ही नहीं बल्कि खुलकर खेलने की आजादी भी दी है।

बेन फोक्स भी कर रहे हैं मदद

उन्होंने आगे कहा कि मेरा सबसे बड़ा काम रन बनाना है। मैं नंबर तीन पर खेलना पसंद करता हूं और उसे जगह को मैं अपना ही बनाए रखना चाहता हूं। यही मेरा प्राइमरी फोकस है। मैं अपने इस अनुभव का आनंद ले रहा हूं। मैं अभी और भी बेहतर कर सकता हूं। मैं अपने आप की तुलना एक विकेटकीपर के तौर पर फोक्स से नहीं कर रहा लेकिन दूसरे टेस्ट में मिले मौका का मैंने फायदा उठाने की कोशिश की।

ओली पोप ने कहा कि अगर तीसरे टेस्ट में भी उन्हें मौका मिला तो उन्हें खुशी होगी। वहीं बेन फोक्स के बारे में भी उन्होंने कहा कि वो विकेटकीपिंग को सुधारने में उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फोक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन कीपर में से हैं और एक बेस्ट टीममेट भी हैं। उनसे सीखना काफी अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now