इंग्लैंड टीम में ओली रॉबिन्सन को बुलाया गया

ओली रॉबिन्सन
ओली रॉबिन्सन

Ad

इंग्लैंड टीम में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दूसरे टेस्ट के लिए ओली रॉबिन्सन को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया। इंग्लैंड टीम सीरीज में इस समय पहला मैच जीतने के बाद आगे चल रही है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अभ्यास सत्र के लिए इंग्लैंड टीम के बायो सिक्योर्ड बबल में ओली रॉबिन्सन को बुलाया गया है। इंग्लैंड टीम के लिए अभी तक इस गेंदबाज को खेलने का मौका कभी नहीं मिला है।

ट्विटर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथैम्पटन में पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम के बायो सिक्योर्ड बबल में आकर ओली रॉबिन्सन टीम से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

इंग्लैंड टीम ने पहला टेस्ट पिछड़ने के बाद जीता

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी के आधार पर 107 रन की बढ़त प्राप्त की तब यही लगा कि मेहमान टीम जीतेगी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार काम करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 169 रनों पर समेट दी। इसके बाद 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी फिर लड़खड़ा गई। पांच विकेट गिरने के बाद जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने शतकीय साझेदारी करते हुए पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया।

ओली रॉबिन्सन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 57 मुकाबलों में उनके नाम 244 विकेट हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कभी भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट और बोर्ड उन्हें अंतिम ग्यारह में कब मौका देंगे, यह देखने वाली बात होगी।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से साउथैम्पटन में ही शुरू होगा। पाकिस्तान के लिए मैच जीतना जरूरी रहेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications