लगातार हार के बीच बढ़ी टीम की मुश्किल, धाकड़ तेज गेंदबाज हुआ बाहर; रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा 

Netherlands v South Africa - ICC Men
Netherlands v South Africa - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Ottneil Baartman ruled out of 3rd odi against Pakistan: दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी में व्यस्त है, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज होनी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की लेकिन वनडे सीरीज में उसका हाल अभी तक बुरा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में पाकिस्तान से दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम 0-2 से पीछे है और आखिरी वनडे में उसके सामने क्लीन स्वीप टालने की चुनौती होगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 22 दिसंबर को जोहानसबर्ग में होना है। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए ओटनील बार्टमैन

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में चोट की वजह से प्रमुख स्पिनर केशव महाराज को खो दिया था और अब तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन भी सीरीज के बीच में चोटिल होकर तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। बार्टमैन को केपटाउन में गुरुवार को दूसरे वनडे से पहले गेंदबाजी करते हुए रन अप के दौरान घुटने में समस्या का अनुभव हुआ। वह मैच के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे लेकिन दो दिन पहले पार्ल में सीरीज के पहले मैच में खेले थे। उन्होंने 7 ओवर में 2 मेडन समेत 37 रन देकर 2 विकेट झटके थे। बार्टमैन के वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 4 ही वनडे खेले हैं और इसमें 6 विकेट झटके हैं।

कॉर्बिन बॉश को मिला रिप्लेसमेंट के रूप में मौका

ओटनील बार्टमैन के बाहर होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे के लिए अपने स्क्वाड में कॉर्बिन बॉश को मौका दिया है। बॉश को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया और अब वह वनडे टीम में भी आ गए हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उन्हें जोहानसबर्ग में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications