Mujeeb ur Rahman Will Play For Paarl Royals : अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान साउथ अफ्रीका टी20 लीग के आगामी सीजन में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। मुजीब उर रहमान को पार्ल रॉयल्स ने आगामी सीजन के लिए साइन किया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पार्ल रॉयल्स आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम की ही फ्रेंचाइजी है।
मुजीब उर रहमान की अगर बात करें तो वह अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर हैं। वो आईपीएल समेत दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करके मुजीब उर रहमान को साइन किए जाने की जानकारी दी। पार्ल रायल्स ने कहा कि अफगान प्लेयर्स कभी नहीं हार मानते हैं और मुजीब की एंट्री जल्द हो रही है।
मुजीब उर रहमान आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेल चुके हैं
मुजीब उर रहमान की अगर बात करें तो आईपीएल में भी उनका जलवा देखने को मिला है। वो अभी तक कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में कुल मिलाकर मुजीब ने 19 मैच खेले हैं और इस दौरान 19 ही विकेट चटकाए हैं। हालांकि पिछले तीन सीजन से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार ऑक्शन के दौरान उन्हें सेलेक्ट किया जाता है या नहीं।
आपको बता दें कि पार्ल रॉयल्स की टीम अभी तक कई सारे खिलाड़ियों को साइन कर चुकी है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों सैम हेन और जैकब बेथेल को साइन किया है। सैम हेन की अगर बात करें तो उनके पास अच्छा खासा-अनुभव है और वो अभी तक कई सारे टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि दूसरी तरफ जैकब बेथेल के पास उतना अनुभव नहीं है। वह इंग्लैंड के अंडर-19 क्रिकेटर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। अब वो लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
फ्रेंचाइजी ने कप्तान डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी और एंडिले फेहलुकवायो के साथ-साथ क्वेना मफाका और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को पार्ल रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन का आगाज अगले साल 9 जनवरी से होगा।