England U-19 Player Will Play In SA20 : दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के आगामी सीजन के लिए इस वक्त खिलाड़ियों को रिलीज करने और नए प्लेयर्स को साइन करने का सिलसिला जारी है। टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद अब कई सारे नए प्लेयर्स को साइन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने इंग्लैंड के दो युवा प्लेयर्स को साइन किया है।
पार्ल रॉयल्स ने आगामी सीजन से पहले कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और कुछ खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है। कप्तान डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी और एंडिले फेहलुकवायो के साथ-साथ क्वेना मफाका और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को पार्ल रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है। इसके अलावा डेन विलास, इवान जोन्स, विहान लुब्बे और फेरिस्को एडम्स को रिलीज कर दिया गया है।
जैकब बेथेल पहली बार किसी विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे
अब फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों सैम हेन और जैकब बेथेल को साइन किया है। सैम हेन की अगर बात करें तो उनके पास अच्छा खासा-अनुभव है और वो अभी तक कई सारे टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि दूसरी तरफ जैकब बेथेल के पास उतना अनुभव नहीं है। वह इंग्लैंड के अंडर-19 क्रिकेटर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। अब वो लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। पार्ल रॉयल्स ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को साइन किया है।
आपको बता दें कि जैकब बेथेल का जन्म बारबाडोस में हुआ था, लेकिन जोफ्रा आर्चर की ही तरह वो इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ सैम हेन की अगर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 156 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 4539 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 34 अर्धशतक वो लगा चुके हैं।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन का आगाज अगले साल 9 जनवरी से होगा। पिछले सीजन पार्ल रॉयल्स का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। रॉयल्स को पिछले सीजन 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने क्वालीफायर में जगह बना ली थी।