पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) ने गुरुवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 6 गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया।
अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला शनिवार को लाहौर में खेला जाएगा। दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम की रणनीति का खुलासा किया।
बाबर आजम ने कहा, 'हमारी योजना सकारात्मक बल्लेबाजी और साझेदारी करने की थी। जब आपके पास विकेट बचे हो तो अंत में बल्लेबाजी करना आसान पड़ता है और रिक्वायर्ड रेट का कोई दबाव नहीं होता।'
बाबर आजम ने अपनी टीम की गेंदबाजी में खामी बताई और अगले मैच में उसे सुधारने की उम्मीद जताई। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, 'हमने 20 रन अतिरिक्त दिए और उम्मीद है कि अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
बाबर आजम ने दूसरे वनडे में जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा, 'यह मेरा गृहनगर है और मेरे व टीम के लिए यह गर्व का पल है। पूरी टीम का प्रयास काफी संतुष्टिदायक रहा। पिछली बार हम लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं रहे थे, लेकिन आज टीम प्रयास के बल पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।'
टीम के लिए जीत बहुत जरूरी थी: इमाम उल हक
दूसरे वनडे में शतक जमाने वाले पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने बाबर आजम के साथ अपनी शतकीय साझेदारी के बारे में बात की।
इमाम उल हक ने कहा, 'हर किसी को मेरी और बाबर की दोस्ती के बारे में पता है, जो 2009 से है। हम दोनों एक-दूसरे का खेल अच्छी तरह जानते हैं। हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। हम दोनों में विश्वास है कि हम मैच जीत सकते हैं और जब आपने बहुत क्रिकेट साथ खेली हो तो एक-दूसरे की ताकत और कमजोरी पता होती है, जिससे काफी मदद मिलती है।'
इमाम ने आगे कहा, 'टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी व फील्डिंग सब बढ़िया है और हमें सही नतीजे की जरूरत थी।'