'अब इनको बेल्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है': दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप हुए बाबर आजम; फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Fans Reaction on Babar Azam: रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। बारिश और मैदान गीला होने की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। दूसरे दिन बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम का बल्ला फिर से एक बार शांत रहा।

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले ही ओवर में उसने एक विकेट खो दिया था। इसके बाद सैम अयूब और शान मसूद ने पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद जब बाबर बल्लेबाजी करने उतरे, तो उम्मीद की जा रही थी कि वो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन वो 31 रन बनाकर चलते बने। अपनी इस पारी में बाबर ने दो चौके लगाए। बाबर का फिर से शर्मनाक प्रदर्शन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बाबर आजम के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(सच कहूं तो बाबर आजम को बेल्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है, तभी वह फिर से रन बनाना शुरू कर सकते हैं।)

(कोई बाबर आजम को नेपाल या जिम्बाब्वे भेज दे।)

(बाबर आजम महज 169 रन से दोहरा शतक चूक गए।)

(बहुत दुख हुआ। मैं यह मैच तब तक नहीं देखूंगा जब तक किंग बाबर आजम दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करने नहीं आते।)

(बाबर आजम जो जिम्बाबर के नाम से भी जाने जाते हैं। टेस्ट में सबसे अधिक ओवररेटेड खिलाड़ी हैं।)

(सिर्फ 70-80 बार खराब प्रदर्शन करने की वजह से लोग उनकी 5 अच्छी पारियां भूल जाते हैं। वास्तव में बाबर आजम बनना बहुत मुश्किल है।)

गौरतलब हो कि सीरीज के पहले मैच में भी बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था और वह सिर्फ 22 रन बना पाए थे। उस मुकाबले को बांग्लादेशी टीम ने 10 विकेट से जीता था। बाबर को अपने लचर प्रदर्शन की वजह से लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications