इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर एक या दो दिन में होगा फैसला

इंग्लैंड की टीम पर फैसला एक या दो दिन में लिया जाएगा
इंग्लैंड की टीम पर फैसला एक या दो दिन में लिया जाएगा

न्यूजीलैंड (New Zealand) सरकार को अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) दौरा रद्द करने के लिए कई तरह की बातें सुनने को मिल रही है। हालांकि कीवी सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सुरक्षा से समझौता किसी भी कीमत पर नहीं होगा। इस बीच इंग्लैंड (England) की टीम को भी पाकिस्तान दौरे पर जाना है और इसको लेकर भी अगले कुछ घंटों में इंग्लैंड बोर्ड कोई निर्णय ले सकता है। ईसीबी का निर्णय क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम सुरक्षा अलर्ट के कारण पाकिस्तान दौरे से हटने के न्यूजीलैंड के फैसले से अवगत हैं। हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम से संपर्क कर रहे हैं जो पाकिस्तान में मौजूद है। इसके बाद ईसीबी बोर्ड अगले 24 से 48 घंटों में तय करेगा कि हमारा नियोजित दौरा आगे बढ़ना चाहिए या नहीं।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के रावलपिंडी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को होना था। टॉस में कुछ समय की देरी देखी गई तब फैन्स को भी शक हुआ कई कुछ गड़बड़ है। बाद में पता चला कि सुरक्षा कारणों से कीवी टीम ने दौरा छोड़ अपने देश वापस लौटने की पेशकश की है।

ईसीबी अपनी सुरक्षा टीम से बात करेगी
ईसीबी अपनी सुरक्षा टीम से बात करेगी

रावलपिंडी में वनडे सीरीज के अलावा लाहौर में टी20 सीरीज खेली जानी थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी। इंग्लैंड की टीम को भी पाकिस्तान दौरे पर आना है, देखना होगा कि न्यूजीलैंड द्वारा दौरे से हटने के बाद इंग्लैंड के दौरे पर क्या असर पड़ेगा।

खबरों के अनुसार सुरक्षा खतरे के बारे में जानने के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा कदम उठाया और दौरा रद्द करने का निर्णय लिया गया। यह भी सामने आया है कि न्यूजीलैंड की टीम रावलपिंडी में स्थित अपने होटल से बाहर नहीं आई।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने कीवी टीम के निर्णय को निराशाजनक बताते हुए मामले को आईसीसी के समक्ष लेकर जाने की बात कही है।

Quick Links