PAK vs NZ : बाबर आजम ने टॉम लैथम को बताया रमजान का महत्व, पाकिस्तानी कप्तान की टूटी-फूटी इंग्लिश देख फैंस ने लिए मजे

बाबर आजम ने टॉम लैथम को बताया रमजान का महत्व (PC: Twitter)
बाबर आजम ने टॉम लैथम को बताया रमजान का महत्व (PC: Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (14 अप्रैल) से टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर पर 5 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Baba Azam) और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) के बीच एक खास बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दोनों कप्तान मैच से पहले रमजान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

बाबर आजम ने लैथम को बताया रमजान का महत्व

न्यूजीलैंड क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ब्लैककैप्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लैथम, बाबर आजम से पूछते हैं, "क्या आपने रमजान में रोजा रखा है?" इस पर बाबर कहते है, "हां।" इसके बाद बाबर रमजान के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं, "शाम को 6:30 बजे तक रोजा रहता है फिर हम कुछ खा सकते हैं।"

फिर लैथम पूछते हैं, "आपको परेशानी तो नहीं होती है ऐसे भूखे रहने पर?", जिसके जवाब में बाबर कहते हैं, "नहीं, अब तो आदत सी हो गई है।"

वहीं, इस वीडियो में बाबर आजम को इंग्लिश में बातचीत करते देख फैंस खूब मजे ले रहे हैं। बाबर की टूटी-फूटी अंग्रेजी का फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

(रोजा रखना मुश्किल नहीं है जितना बाबर को इंग्लिश बोलना मुश्किल हो रहा है)

(टॉम लैथम को तैमूर लखानी बनाके ही छोड़ेंगे ये लोग)

(इंग्लिश की तो ऐसी की तैसी कर दी इन पाकिस्तानियों ने)

(क्या लैथम को इनकी इंग्लिश समझ में आ रही है)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फखर जमान, फहीम अशरफ, जमान खान, इमाद वसीम, इहसानुल्लाह।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications