Pakistan vs West Indies Second Test : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अब मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 254 रनों का टारगेट रखा है। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए अभी भी 178 रनों की और दरकार है। बाबर आजम इस पारी में भी फ्लॉप रहे।
वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 163 रन पर ही सिमट गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान भी सिर्फ 154 रन बनाकर आउट हो गई थी और वो बढ़त हासिल नहीं कर पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। इस पारी में टीम ने 244 रन बनाए। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम बहुत ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान और नौमान अली ने 4-4 विकेट लिए।
बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही। सिर्फ 5 रन तक टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान शान मसूद 2 और मुहम्मद हुरैरा भी सिर्फ 2 ही रन बना सके। इसके बाद बाबर आजम और कामरान गुलाम ने कुछ देर तक पारी को संभाला। बाबर आजम ने 67 गेंद पर 2 चौके की मदद से 31 रन बनाए। उन्हें शुरुआत मिल गई थी लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। जबकि कामरान गुलाम ने 19 रनों की पारी खेली।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब टीम की निगाहें इन खिलाड़ियों के अलावा मोहम्मद रिजवान पर होंगी जिन्होंने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था।