पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर आई आफत, जारी हुआ अरेस्ट वारंट; बाबर आजम की वजह से बटोर चुकी हैं सुर्खियां

बाबर आजम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की वजह से चर्चा में आए बाबर आजम (photo credit: instagram/nazishjahangir,,babarazam)

Arrest warrant issued against Nazish Jahangir: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के लिए उनके ही देश की कई एक्ट्रेस खुलेआम अपनी मोहब्बत का इजहार कर चुकी हैं, जिसमें एक नाम नाजिश जहांगीर का है। अब नाजिश मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल, नाजिश जहांगीर के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।

Ad

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर की एक अदालत ने डिफेंस-सी पुलिस को निर्देश दिया कि वह नाजिश जहांगीर और उनके साथी आरोपी सिकंदर खान और अन्य व्यक्तियों के साथ हिरासत में ले। और 22 मार्च से पहले अदालत में हाजिर करे। नाजिश जहांगीर, पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। आपको विस्तार से बताते हैं बाबर आजम, नाजिश जहांगीर के रिश्ते के बारे में और जहांगीर पर लगे आरोपो के बारे में भी।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

आपको बता दें कि नाजिश जहांगीर पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर और धोखाधड़ी के आरोपों के साथ-साथ हथियारों से जुड़ी धमकियों से सम्बंधित आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता हारून के अनुसार, नाजिश जहांगीर ने उनकी गाड़ी और रुपये उधार लिए थे। नाजिश ने पैसे लेते वक्त कहा था कि वह छह महीने बाद रुपये और गाड़ी वापस कर देंगी। लेकिन वह छह महीनों में पैसे वापस नहीं कर पाईं, जब हारुन ने पैसे के लिए कहा तो उन्हें नाजिश और उनके साथी की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली।

Ad

वहीं जहांगीर ने सभी दावों का खंडन करते हुए कहा कि यह सोची समझी साजिश है, मुझे फसांया जा रहा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नाजिश के ऊपर आरोप लगे हों, साल 2020 में उन्हें ब्लैकमेल, उत्पीड़न और झूठे वीडियो और पोस्ट प्रसारित करने के आरोपों में कराची में संघीय जांच एजेंसी की साइबर अपराध द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

बाबर आजम और नाजिश जहांगीर का रिश्ता

दरअसल, मामला साल 2024 के अप्रैल महीने का है, उस दौरान नाजिश से एक फैन ने पूछा था कि अगर बाबर आजम तुम्हें शादी के लिए प्रपोज करें तो तुम क्या कहोगी, इस पर नाजिश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि मैं अस्वीकार कर दूंगी। यह बात बाबर आजम के फैंस को पसंद नहीं आई थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। ट्रोलिंग को बढ़ता देख नाजिश ने एक पोस्ट शेयर कर सभी क्रिकेटर्स को अपना भाई बताया था। इस वाकये की वजह से नाजिश जहांगीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications