Shahid Afridi on Pakistan T20I Captaincy: पाकिस्तान की टीम इन दिनों पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। अब तक पहले दो टी20 मैचों में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले दो मैचों में पाकिस्तान की नई टी20 टीम की हालत काफी खस्ता रही। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से फेल होती हुई नजर आई। अब पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने टीम के प्रदर्शन, कप्तान और पीसीबी को लेकर मीडिया से बात की।
बाबर आजम को पर्याप्त मौके मिले - शाहिद अफरीदी
अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान टीम के कोच पर भी सवाल खड़े किए। अफरीदी ने कहा कि,
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक स्थायी चैयरमैन की जरूरत है। बाबर आजम को कप्तानी के लिए काफी अवसर दिए गए, लेकिन दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान को सिर्फ 6 महीने ही दिए गए। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को ऑफ-स्पिन सिखाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए यह एक बेसिक स्किल है, जिसमें खिलाड़ी पहले से ही सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए
अफरीदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान में टैलेंट की कदर नहीं की जा रही और यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। बेहतर खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं। अगर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना है तो उन्हें स्क्वॉड में शामिल क्यों किया जा रहा है?
पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने कहा कि मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 10-11 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले नए लड़कों को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए भेज रहे हैं, जहां स्पिनरों की जरूरत है वहां पेसर्स को भेजा जा रहा है। पेसर्स की जगह स्पिनरों को भेजा जा रहा है
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान टी20 सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पूरी से लड़खड़ाती हुई नजर आई। कीवी गेंदबाजों ने 91 के स्कोर पर पाकिस्तान की पूरी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से 59 गेंद बाकी रहते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम 15 ओवर में 135 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने चेज करते हुए 11 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। अब तीसरे मैच में पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति होगी।