Moeen Ali comment on Pakistan Team: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोईन अली ने पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को सर्वश्रेष्ठ मानने से इंकार कर दिया है। मोईन ने एक पॉडकास्ट पर आदिल राशिद के साथ बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ पाकिस्तान के लोगों को लगता है, लेकिन ऐसा है नहीं। मोईन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ पाकिस्तान की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी भी खराब थी और इसी कारण वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे।
पाकिस्तान के गेंदबाज सबसे बेस्ट नहीं हैं - मोईन अली
मोईन ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को ज्यादातर लगता है कि उनके गेंदबाज सबसे बेहतर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अच्छे हैं, लेकिन सर्वक्षेष्ठ गेंदबाज नहीं हैं। मोईन ने आगे कहा कि मुझे गलत मत समझिए नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अच्छे हैं। मैं उन्हें गलत या बुरा नहीं बोल रहा हूं, लेकिन वह इस वक्त बेस्ट नहीं हैं। बता दें कि मोईन कि बात सही इसलिए मानी जा रही है क्योंकि पाकिस्तान के तीनों गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 6 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं।
मोईन ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में मैच जीतने वाले गेंदबाजों को तैयार किया था, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं हो रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान तीनों गेदबाज एक्शन में होंगे। अफरीदी और रऊफ को पांच मैचों की टी20 सीरीज की टीम में शामिल किया गया है, जबकि नसीम को वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन
बता दें कि पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी न्यूजीलैंड और भारत से हारकर ग्रुप स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ उनका तीसरा और आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में वह होस्ट होने के बावजूद अपने प्रदर्शन के कारण लोगों के निशाने पर रहे। पूर्व खिलाड़ियों ने भी बोर्ड और खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की।