Pakistan Team New Captain Statement: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम का सफर काफी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान की टीम 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप और इस साल एशिया कप के लिए नए कप्तान पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए उत्सुक हैं। कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में पाकिस्तान की एक नई टीम का चयन किया गया है। अब सीरीज से पहले नए कप्तान सलमान ने मीडिया से बात की।
क्या बोले सलमान आगा?
आगा ने मैच से पहले प्रेस से बात करते हुए कहा कि "हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक नया अवसर है। उन्होंने कहा कि फैंस इस वक्त हमसे काफी नाराज हैं क्योंकि हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और यहां तक कि हमने ऐसी भी क्रिकेट नहीं खेली जैसी हम खुद से उम्मीद करते हैं।"
आगा ने आगे कहा कि "हमारे टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम अच्छा नहीं करेंगे। युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई गई है। हम यहां जीतने के इरादे से आए हैं और हम सीरीज जीतकर जाएंगे। बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 से सीरीज में पाकिस्तान को जीत दर्ज करवाने वाले नए कप्तान आगा न्यूजीलैंड दौरे के खिलाफ कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम काफी अच्छी चल रही है और हम न्यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।"
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली पाकिस्तान के लिए डेब्यू करेंगे। इन तीनों ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। चोट के कारण सैम अयूब और फखर जमान टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
NZ vs PAK के बीच हेड टू हेड मुकाबले
अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 44 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। 23 मैचों में जीत और 19 में हार के साथ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। आखिरी बार 2024 टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज खेली गई थी, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है।