Pakistan Test Squad: बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत घरेलू सरजमीं पर होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ बड़े फेरबदल भी देखने को मिले हैं। चयन समिति द्वारा चुने गए 17 सदस्यीय स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान शान मसूद ही संभालेंगे लेकिन उनके डिप्टी के रूप में सऊद शकील नजर आएंगे, जिन्हें टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा, शोएब मलिक के भतीजे मोहम्मद हुरैरा के साथ बल्लेबाज कामरान गुलाम और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को पहली बार स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं, तेज गेंदबाज नसीम शाह की भी वापसी हुई है, जो पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
मोहम्मद हुरैरा को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक के संबंधी मोहम्मद हुरैरा ने पिछले महीने ही बांग्लादेश ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और उनके घरेलू सीजन भी शानदार रहे हैं। 2022-23 क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी में, हुरैरा 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। वहीं, 2023-24 प्रथम श्रेणी सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैचों में 961 रन बनाए। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उनका चयन हुआ है। हालांकि, उनके चाचा शोएब टेस्ट और वनडे से नाता तोड़ चुके हैं, जबकि टी20 में लगातार खेलने के बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में कई साल से नहीं चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आने वाले कई खिलाड़ियों को किया गया बाहर
पाकिस्तान ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली थी और उसमें उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस स्क्वाड में शामिल इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, नोमान अली और साजिद खान को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि हसन अली और मोहम्मद वसीम चोटिल होने के कारण ही चुने गए हैं।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस पर निर्भर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में खेलना है, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से 3 अक्टूबर के बीच लाहौर में खेला जाना है।