इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने घर पर होने वाली टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं, वहीँ कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। नए खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली शामिल हैं, इन दोनों को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं बाहर किये जाने वाले खिलाड़ियों में फवाद आलम, हसन अली, यासिर शाह शामिल हैं, जबकि शाहीन अफरीदी चोट की वजह से टीम में नहीं चुने गए। तीन मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी।
फवाद आलम का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। इस साल खेले गए चार टेस्ट मैचों में उनके नाम महज 58 रन दर्ज हैं। वहीं हसन अली भी गेंद के साथ कुछ खास नहीं कर पाए और पिछले चार टेस्ट मैचों में महज पांच विकेट ही ले पाए हैं।
अबरार अहमद वर्तमान में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में छह मैचों में 21.95 की औसत से 43 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिसमें पांच बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। वहीं सेंट्रल पंजाब के मोहम्मद अली पाकिस्तान में पिछले दो सत्रों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संयुक्त रूप से 56 विकेट लेकर शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। मौजूदा कायद-ए-आजम ट्रॉफी में उनके नाम 24 विकेट हैं और वह सबसे तेज गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट एक दिसंबर से रावलपिंडी में, दूसरा नौ दिसंबर से मुल्तान में और तीसरा कराची में 17 दिसंबर से शुरू होगा। यह 17 साल में पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड का पहला टेस्ट होगा।