Pakistan Women's Cricket Team Squad: पाकिस्तान को अपनी ही सरजमीं पर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, जो 9 से 19 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। इसमें छह टीमें भाग लेती हुई नजर आएंगी, जो वर्ल्ड कप में खाली दो स्पॉट के लिए आपस में टकराएंगी। इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमें अपना स्क्वाड घोषित कर चुकी हैं और अब मेजबान पाकिस्तान ने भी अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड से पर्दा उठा दिया है। पाकिस्तान ने क्वालीफायर के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी प्रतिभाशाली फातिमा सना को दी है, जो पिछले कुछ समय से नियमित रूप से इस रोल को निभा रही हैं। उन्होंने पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी की थी लेकिन पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
अनुभवी निदा दार को किया गया ड्रॉप
पाकिस्तान के स्क्वाड से जो बड़ा नाम मिसिंग हैं, वो अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान निदा दार का है। निदा के पास 250 से भी ज्यादा मैचों का अनुभव है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी जरूर एक चर्चा का विषय हो सकती है। उन्हें ड्रॉप किया गया है या फिर किसी अन्य वजह से नजरअंदाज किया गया है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। दार ने अपने 112 वनडे मैचों के करियर में अभी तक 108 विकेट लेने के अलावा 1690 रन भी बनाए हैं।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
फातिमा सना (कप्तान), नाजिहा अल्वी, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमाइमा सोहेल, आलिया रियाज, डायना बेग, सादिया इकबाल, नशरा सुंधू, मुनीबा अली, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा नवाज
बता दें कि टूर्नामेंट में शामिल छह टीमों मेजबान पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, थाईलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड-रॉबिन होगा। प्रत्येक टीम एक विरोधी के खिलाफ एक मैच खेलेगी और फिर शीर्ष दो टीमें अंततः भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत के मुल्लानपुर में होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल!
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में होगा, जहां अभी तक आधिकारिक रूप से वेन्यू के नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कुछ शहरों के नाम तय बताए जा रहे हैं, जहां मैचों का आयोजन हो सकता है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। वहीं फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मैच के वेन्यू के रूप में मोहाली के मुल्लानपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं होता है, तब तक हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।