Babar Azam rested from Zimbabwe tour: इंग्लैंड को अपनी घरेलू सरजमीं पर हराने के बाद, पाकिस्तान की तैयारी अब व्हाइट बॉल क्रिकेट पर धमाल मचाने की है। पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दोनों के ही खिलाफ वनडे के साथ टी20 सीरीज खेली जानी हैं। इसी वजह से इन सभी सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय चार स्क्वाड घोषित किए हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से ब्रेक पाने वाले बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की वापसी हुई है। ये तीनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर पर पाकिस्तान के स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैचों के लिए नहीं चुने गए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम नहीं होंगे स्क्वाड का हिस्सा
हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को जिम्बाब्वे के खिलाफ ना चुने जाने से जरूर झटका लगा होगा, क्योंकि रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ बेहतरीन है। उन्होंने कई शानदार पारियां जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली हैं। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता तो निश्चित रूप से वह अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करके धमाल मचा सकते थे। बाबर के अलावा शाहीन और नसीम भी जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे, जबकि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान सिर्फ वनडे मुकाबले में ही नजर आएंगे।
वनडे टीम में आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, मोहम्मद इरफान खान और सैम अयूब शामिल हैं। जहांदाद खान और सलमान अली आगा पहली बार टी20 टीम में शामिल हुए हैं। वहीं, कामरान गुलाम, ओमैर बिन यूसुफ और सुफियान मोकिम ने पहले ही लिमिटेड ओवर्स के मैच पाकिस्तान के लिए खेल रखे हैं। कामरान ने जनवरी 2023 में वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारिस सोहेल के लिए एक कनकशन विकल्प के रूप में नजर आए थे, जबकि ओमैर और सुफियान ने एशियन गेम्स में हांगकांग के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए पाकिस्तान का वनडे और टी20 स्क्वाड
वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी
टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान
जिम्बावे दौरे के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर
टी20 टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान
कप्तान का प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान
बाबर आजम ने कुछ समय पहले ही व्हाइट बाल की कप्तानी छोड़ दी थी, इसी वजह से पाकिस्तान को नए विकल्प की तलाश है। कप्तानी की रेस में मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे आगे चल रहा है। पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल कप्तान की घोषणा की जाएगी।