Pakistan test series win against England: पाकिस्तान का लंबे समय से टेस्ट सीरीज ना जीत पाने का सिलसिला खत्म हो गया और उसने अपने घर पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात दी। रावलपिंडी में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है, वरना इसके पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ निराशा का ही सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी 112 पर ही सिमट गई और पाकिस्तान को सिर्फ 36 का टारगेट मिला, जिसे उसने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
दूसरी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
तीसरे दिन 24/3 के स्कोर से इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाते हुए जो रुट और हैरी ब्रूक ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इनके बीच की साझेदारी का अंत 66 के स्कोर पर हुआ और ब्रूक 40 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए। ये दोनों 3-3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रुट से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए और 33 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इंग्लैंड की पारी को ऑल आउट होने में ज्यादा समय नहीं लगा और टीम 37.2 ओवर में ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से नोमान अली ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। वहीं बाकी के चार विकेट साजिद खान के खाते में आए।
शान मसूद ने धमाकेदार अंदाज में दिलाई पाकिस्तान को जीत
लक्ष्य छोटा होने के कारण पाकिस्तान की जीत पूरी तरह तय लग रही थी। लग रहा था कि पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सैम अयूब 5 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान शान मसूद ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 6 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अब्दुल्लाह शफीक भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे।