पाकिस्तान के टेस्ट स्क्वाड में हुए 5 बड़े बदलाव, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की भी हुई छुट्टी 

पाकिस्तान के स्क्वाड में कुछ अहम बदलाव हुए हैं (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान के स्क्वाड में कुछ अहम बदलाव हुए हैं (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Pakistan announced squad for 2nd and 3rd test against England: पाकिस्तान अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है और दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया और इसके बाद से मेजबान टीम की लगातार आलोचना हो रही है। खबरें थी कि दूसरे टेस्ट से बाबर आजम को ड्रॉप किया जा सकता है और अब कुछ ऐसा ही देखना को मिला है। बाबर को बाहर करने के साथ ही पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को भी बाहर कर दिया है। हालांकि, चयन समिति ने इन सभी को आराम दिए जाने की बात कही है। इसके अलावा पहले टेस्ट के बीच में ही बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले अबरार अहमद को भी जगह नहीं मिली है।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के स्क्वाड से किए 5 बड़े बदलाव

पाकिस्तान ने ऊपर बताए गए खिलाड़ियों को अंतिम दो टेस्ट के लिए नहीं चुना है। वहीं इनकी जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है। इसके अलावा पहले टेस्ट के स्क्वाड से रिलीज किए गए नोमान अली और जाहिद महमूद को बरकरार रखा गया है।

पाकिस्तान ने हाल ही में नई चयन समिति का गठन किया है और इसी वजह से कई अहम बदलाव स्क्वाड में देखने को मिले हैं। चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने स्क्वाड में बदलाव को लेकर कहा,

"इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए टीम का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। हमें खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म, सीरीज में वापसी का इरादा और पाकिस्तान के 2024-25 अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर सावधानीपूर्वक विचार करना होगा। इन बातों को ध्यान में रखते हुए और पाकिस्तान क्रिकेट और खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ हित में हमने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है। साथ ही, हम मोहम्मद अली, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद के साथ हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज और कामरान गुलाम जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर रहे हैं। उनके पास अब इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ अपना कौशल दिखाने का मौका है। हमें विश्वास है कि वे मौके पर खरे उतरेंगे और बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे। "

इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से मुल्तान में ही खेलना है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला उसी पिच पर होगा, जिसका इस्तेमाल पहले टेस्ट में हुआ था। वहीं तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications