Babar Azam Dropped From Pakistan Team : लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के ऊपर गाज गिरी है। खबरों के मुताबिक उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया है। बाबर आजम पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप ही चल रहे हैं। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी वो दोनों ही पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की खबरें सामने आ रही हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक बाबर आजम को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। कहा जा रहा है कि बाबर आजम को ड्रॉप करने की सिफारिश हाल ही में नियुक्त हुए सेलेक्टर्स ने की है। पूर्व अंपायर अलीम डार समेत पांच लोगों को हाल ही में पाकिस्तान के सेलेक्शन पैनल में शामिल किया गया था और इन्होंने ही बाबर आजम को ड्रॉप करने की बात कही है। पहले टेस्ट मैच के बाद शुक्रवार को लाहौर में इनकी एक मीटिंग हुई थी। इसके बाद दूसरी दफा शनिवार को मुल्तान में एक मीटिंग हुई।
बाबर आजम पिछले दो साल से टेस्ट में हो रहे हैं फ्लॉप
बाबर आजम की अगर बात करें तो टेस्ट मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं। बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक साल 2022 में आया था। इसके बाद से वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। बाबर ने टेस्ट में आखिरी बार शतक भी दिसंबर 2022 में ही लगाया था। यानी पिछले लगभग दो साल में बाबर आजम इस फॉर्मेट में बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इसी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया था। इसके बाद से ही टीम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में दूसरे मैच के लिए बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।