Jason Gillespie Pakistan's white ball head coach for Australia tour: पाकिस्तान टीम में ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्हाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही बड़ी खबर सामने आई है। टीम के व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने टीम का साथ छोड़ दिया है। अप्रैल में ही टीम ज्वाइन करने वाले कर्स्टन छह महीने में ही टीम का साथ छोड़कर चले गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान के रेड बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी को टीम की जिम्मेदारी दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया में जेसन गिलेस्पी होंगे पाकिस्तान के कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल टूर के लिए जेसन गिलेस्पी टीम के हेड कोच होंगे। बोर्ड ने यह फैसला कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद लिया है और साथ ही यह भी बताया है कि कर्स्टन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है।
गिलेस्पी को भी अप्रैल में ही टेस्ट टीम का कोच बनाया गया था और उन्हें दो साल का अनुबंध दिया गया हैं। उनके आने पर पाकिस्तान को लगातार तीन टेस्ट घर में ही गंवाने पड़े थे। बांग्लादेश ने उन्हें क्लीन स्वीप किया और फिर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में शर्मनाक हार थमाई। इन तीन मैचों के बाद गिलेस्पी को निशाने पर लिया जा रहा था। हालांकि, अंतिम दो टेस्ट लगातार जीतते हुए पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। लगभग तीन साल बाद घर में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम काफी खुश है।
4 नवंबर से शुरू होगा पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पाकिस्तान को अगले महीने तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे के लिए मोहम्मद रिजवान को टीम के नए कप्तान होंगे। लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ चुके बाबर आजम भी इस दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे। 4 नवंबर को होने वाले पहले वनडे के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 8 और 10 नवंबर को अगले दो वनडे खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के मैच 14, 16 और 18 नवंबर को खेले जाने हैं।