Babar Azam Trolled After Pakistan Win vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी की हार के बाद बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया था। बाबर को बाहर करने के अलावा भी कई और बड़े फैसले लिए गए थे। इसका नतीजा भी सकारात्मक रहा क्योंकि पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रनों से हराते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पाकिस्तान को घर में 1388 दिनों बाद टेस्ट में जीत मिली है। अब इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बाबर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
पाकिस्तान की जीत के बाद ट्रोल हुए बाबर आजम
बाबर आजम के निकाले जाने के बाद उनकी जगह आए कामरान गुलाम ने डेब्यू पर शतक जड़ दिया। स्पिनर्स एकदम वॉर्न जैसी गेंदबाजी करने लगे। इंग्लैंड 100 से अधिक रनों से हार गया। जो रूट और हैरी ब्रूक दोनों पारियों में ही अर्धशतक नहीं लगा सके।
पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर ने उन्हें बधाई दी और लिखा, “बहुत शानदार काम, टीम। अदभुत जीत। इस एफर्ट और टीम के जुनून पर गर्व महसूस कर रहा हूं।” इसके जवाब में एक यूजर ने बेहद मजेदार रिप्लाई दिया है।
एक अन्य यूजर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें बाबर बोलते हुए दिख रहे हैं क्रिकेट का सवाल आज कोई मत पूछना। यूजर ने इसे बाबर की आज की स्थिति बताया है।
एक यूजर ने पंयाचत वेबसीरीज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बाबर और शाहीन को 1388 दिनों बाद पाकिस्तान को घर में मिली टेस्ट जीत देखते दिखाने की कोशिश की गई है।
पाकिस्तान के मशहूर खेल पत्रकार मजहर अरशद ने भी आंकड़ों के सहारे बाबर और शाहीन को ट्रोल किया है। उन्होंने ट्वीट करके बताया, “साजिद खान ने केवल नौ टेस्ट खेलकर दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीत लिया है। दूसरी ओर बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने मिलाकर 85 टेस्ट में दो प्लेयर ऑफ द मैच जीते हैं। दोनों को एक-एक बार यह अवार्ड मिला है।”
एक यूजर ने पाकिस्तान की जीत पर बाबर और रमीज राजा दोनों को ट्रोल किया। इस मीम में दिखाया गया कि स्टोक्स और मैकुलम तो दुखी थे, लेकिन उनसे अधिक दुख बाबर और रमीज राजा को हुआ।