पाकिस्तान ने 1338 दिन बाद घर में जीता टेस्ट मैच, इंग्लैंड को 152 रन से बुरी तरह हराया

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को किया ढेर (Photo Credit - @TheRealPCB)
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को किया ढेर (Photo Credit - @TheRealPCB)

Pakistan vs England, 2nd Test : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 152 रन से बुरी तरह हरा दिया। जीत के लिए 297 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम खेल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 144 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तानी टीम ने शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान को अपने होम ग्राउंड में 1338 दिन बाद टेस्ट में कोई जीत मिली है। टीम ने आखिरी बार फरवरी 2021 में अपने घर में कोई टेस्ट मैच जीता था और उसके बाद से अब जाकर जीता है। इसी वजह से पाकिस्तान के लिए यह जीत काफी खास हो जाती है।

Ad

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 366 रन बनाए थे। बाबर आजम की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए कामरान गुलाम ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। कामरान गुलाम ने 224 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे। सैम अयूब ने 77 और मोहम्मद रिजवान ने 41 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 4 विकेट लिए थे।

Ad

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 291 रन ही बना पाई थी। बेन डकेट ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी जरूर खेली थी लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला था। पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान ने 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को धराशायी कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 221 रन बनाए। आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों का टार्गेट मिला। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा हर एक बल्लेबाज फ्लॉप रहा। बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे सके। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में नौमान अली ने 8 और साजिद खान ने 2 विकेट लिए। इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना। दरअसल पाकिस्तान के लिए नौमान अली और साजिद खान ने ही सारे 20 विकेट लिए और 1972 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सिर्फ दो गेंदबाजों ने मिलकर सारे 20 विकेट चटका दिए हों।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications