पाकिस्तान ने अबूधाबी में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16.5 ओवर में मात्र 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। फखर जमान और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़कर पाकिस्तान को एक सधी हुई शुरुआत दी। दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद हफीज के बीच 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। बाबर ने 55 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए, वहीं हफीज ने 30 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का और कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। आसिफ अली 2, हुसैन तलत 9, फहीम अशरफ 0, सरफराज अहमद 0 और शादाब खान 1 रन ही बना सके। यही वजह रही कि पाकिस्तानी टीम आखिर के ओवरों में तेज गति से रन नहीं बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बिली स्टैनलेक और एंड्रु टाई ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और 5 रन तक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम कभी संभल नहीं पाई। 22 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए थे और यहां से 50 का आंकड़ा भी छूना मुश्किल लग रहा था लेकिन नाथन कुल्टर नाइल 34 और एश्टन एगर ने 19 रनों की पारी खेलकर टीम को शर्मनाक हार से कुछ हद तक बचा लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
पाकिस्तान: 155/8 (बाबर आजम 68, बिली स्टैनलेक 21/3)
ऑस्ट्रेलिया: 89 (नाथन कुल्टर नाइल 34, इमाद वसीम 20/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें