South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान का कमाल का प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान ने पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को DLS की मदद से 36 रन से मात दी और दक्षिण अफ्रीका को फिर से हराया। बारिश से बाधित मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 47 ओवर में 308/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 47 ओवर में ही 271 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।
(अपडेट जारी है)
Edited by Prashant Kumar