South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान का कमाल का प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान ने पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को DLS की मदद से 36 रन से मात दी और दक्षिण अफ्रीका को फिर से हराया। बारिश से बाधित मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 47 ओवर में 308/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 47 ओवर में ही 271 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।
दक्षिण अफ्रीका को पहली बार घर में होना पड़ा क्लीन स्वीप
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीनों ही वनडे मैचों में कोई भी मौका नहीं दिया और सभी मैच अपने नाम किए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को उसके ही घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के मामले में पाकिस्तान पहली टीम बन गई है। भारत समेत अन्य टीमों ने अभी तक यह कारनामा नहीं किया था लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है।
सैम अयूब ने खेली जोरदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक लगातार तीसरी बार सीरीज में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। बाबर ने अर्धशतक लगाया और 71 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी अयूब का बढ़िया साथ दिया और 52 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज अपनी पारियों को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए लेकिन अयूब ने मौके को भुनाया और मौजूदा सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 94 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। आखिरी के ओवरों में सलमान आगा ने 33 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसके दम पर पाकिस्तान ने 300 का आंकड़ा पार किया।
हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी नहीं आई काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पहले चार बल्लेबाजों में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान हेनरिक क्लासेन ने बीच के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास करते नजर आए लेकिन उनके आउट होते ही बाजी दक्षिण अफ्रीका के हाथ से निकल गई। क्लासेन ने 43 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 81 रन बनाए। वहीं कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य कोई खास योगदान नहीं दे पाया। पाकिस्तान की तरफ से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।