South Africa vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की है और पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने पार्ल में खेले गए मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 239/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में 242/7 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की जीत के हीरो सलमान आगा रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। इसके अलावा सैम अयूब ने भी जोरदार शतकीय पारी खेली।
हेनरिक क्लासेन की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत मिली। टोनी डी जॉर्जी और रयान रिकेल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 10 ओवर के अंदर ही 70 रन बोर्ड पर लगा दिए। जॉर्जी की बल्ले से 25 गेंदों में 33 रनों की पारी आई, वहीं रिकेल्टन ने 38 गेंदों में 36 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और स्कोर 161/5 हो गया। यहां से हेनरिक क्लासेन ने मार्को यानसेन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 200 के पार ले गए। यानसेन ने 10 रन बनाए लेकिन क्लासेन ने बेहतरीन पारी खेली और 97 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। क्लासेन की पारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीकी पारी 50 ओवर टिकने में सफल रही। पाकिस्तान की तरफ से सलमान आगा ने घातक गेंदबाजी की और चार विकेट झटके।
सैम अयूब और सलमान आगा ने पाकिस्तान की जीत में निभाई अहम भूमिका
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 20 ओवर के अंदर ही 60 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इस दौरान बाबर आजम 23 और कप्तान मोहम्मद रिजवान 1 रन बनाकर आउट हुए। मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी पारी को सैम अयूब और सलमान आगा ने संभाला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाकर जीत सुनिश्चित कर दी। अयूब ने बेहतरीन शतक जड़ा और 119 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। वहीं सलमान ने नाबाद 82 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और ओटनील बार्टमैन को दो-दो सफलताएं मिली।