PAK vs ENG: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। साढ़े तीन दिनों तक जिस तरह का खेल हो रहा था, उससे फैंस को लग रहा था कि ये मैच ड्रा हो जाएगा। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फिर से मैच में रोमांच पैदा कर दिया है। पाकिस्तान की पहली पारी में 556 रन के जवाब में इंग्लैंड की ओर से जो रुट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उनकी वजह से पाकिस्तान टीम के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे जानकार आपको भी हैरानी होगी।
दरअसल, इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन पर पारी घोषित की। इंग्लैंड की ओर से जो रुट (262) ने दोहरा शतक लगाया, जबकि ब्रूक (317) ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जमाया। इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में पाकिस्तान सात गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान के छह गेंदबाजों ने अपने स्पेल के दौरान 100+ रन खर्च किए। इनमें शाहीन अफरीदी (120), नसीम शाह (157), अबरार अहमद (174), आमेर जमाल (126), आगा सलमान (118) और सैम अयूब (101) का नाम शामिल रहा।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये महज दूसरी बार हुआ है, जब किसी टीम के 6 गेंदबाजों ने एक टेस्ट मैच की पारी में 100+ रन अपने स्पेल में खर्च किए। पाकिस्तान के अलावा ये कारनामा जिम्बाब्वे टीम के गेंदबाजों ने भी किया है। 2004 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट मैच में पहली बार ये रिकॉर्ड बना था।
मुल्तान टेस्ट पर इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़
इस मुकाबले में शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला शफीक (102), शान मसूद (151) और आगा सलमान (104*) की शतकीय पारी की बदौलत 556 रन रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की और 267 रन की बढ़त हासिल की। अब इंग्लैंड के गेंदबाज अपना कमाल दिखा रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि इंग्लिश बल्लेबाजों की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।