चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11, बाबर आजम होंगे ड्रॉप?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Pakistan best playing 11 1st match Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान की टीम एक्शन में नजर आएगी। पाकिस्तान का सामना पहले मैच में न्यूजीलैंड से होना है, जिसके खिलाफ टीम को वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी। अपने घर पर पाकिस्तान पर काफी ज्यादा दबाव होगा, क्योंकि लंबे समय बाद यहां कोई आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है और मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में टीम के ऊपर खिताब की रक्षा का दबाव भी होगा। बता दें कि पाकिस्तान ने साल 2017 में भारत को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। इसी वजह से वह गत विजेता के रूप में इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान का प्रयास अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 उतारने का होगा, ताकि विरोधी को धूल चटाकर जीत के साथ शुरुआत की जाए। हालांकि, इसके लिए उसे हारिस रऊफ की फिटनेस को भी देखना पड़ेगा, जो हाल ही में संपन्न हुई त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे और फिर एक्शन में नजर नहीं आए। वहीं बाबर आजम की खराब फॉर्म भी एक चिंता का विषय है, क्योंकि वह प्रमुख बल्लेबाज हैं लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने पहले मैच में फखर जमान और बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी के साथ नजर आ सकता है। फखर ने हाल ही में वापसी करते हुए शानदार फॉर्म दर्शाई है, वहीं बाबर पर खराब फॉर्म के बावजूद भरोसा बरकरार रखा जाने की उम्मीद है। इसके बाद, नंबर 3 पर सऊद शकील नजर आएंगे। वहीं नंबर 4 पर कप्तान मोहम्मद रिजवान और फिर सलमान आगा आ सकते हैं। इन दोनों ने ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को ऐतिहासक जीत दिलाई थी और फाइनल में भी अच्छा योगदान दिया था।

बड़े हिट लगाने की जिम्मेदारी तैयब ताहिर को सौंपी जा सकती है। वहीं ऑलराउंडर के रूप में खुशदिल शाह नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में शाहीन अफरीदी पर पेस अटैक को लीड करने का जिम्मा होगा। वहीं उनका साथ देने के लिए फिट होने पर हारिस रऊफ को मौका मिल सकता है और नसीम शाह भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में अबरार अहमद को मौका मिलने की उम्मीद है।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications