Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

Neeraj
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला मैच (photo credit- X/@BLACKCAPS)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला मैच (photo credit- X/@BLACKCAPS)

New Zealand strongest playing 11 vs Pakistan CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वाले मैच से होगी। इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें त्रिकोणीय वनडे सीरीज में आमने-सामने आ चुकी हैं। दोनों को ही एक दूसरे के बारे में थोड़ी जानकारी होगी और साथ ही न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान में खेलने का हालिया अनुभव भी है। पाकिस्तान अपने घर में टूर्नामेंट खेल रहा है तो निश्चित तौर पर उसके लिए थोड़ा एडवांटेज होगा, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम भी इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। न्यूजीलैंड को अगर होस्ट पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट की शुरुआत दमदार तरीके से करनी है तो उन्हें पहले मैच से ही एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

डेवोन कॉनवे चोट से वापसी कर चुके हैं और उनके पारी की शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है। रचिन रवींद्र अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के लिए उनकी वापसी निश्चित मानी जा रही है। ये दोनों बल्लेबाज ओपनिंग के लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। तीन नंबर पर केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज होंगे। विलियमसन के पास काफी अनुभव है और त्रिकोणीय सीरीज में वह अच्छे टच में भी दिखाई दिए हैं। चार नंबर पर ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को रखा जा सकता है। मिचेल एंकर का काम करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर पारी को गति प्रदान कर सकते हैं।

Ad

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनुभवी टॉम लाथम को मौका दिया जा सकता है। भले ही उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल से फिनिशिंग कराई जा सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे शॉट्स लगाने में माहिर हैं। अगर अंतिम ओवरों का पूरा फायदा लेना है तो इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है। ये दोनों ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी से भी टीम को काफी लाभ पहुंचा सकते हैं।

चार विशेषज्ञ गेंदबाजों की बात करें तो कप्तान मिचेल सैंटनर का साथ देने के लिए तीन तेज गेंदबाज चुने जा सकते हैं। इनमें लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और जैकब डफी का नाम शामिल किया जा सकता है। डफी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं थे, लेकिन इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए न्यूजीलैंड की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, जैकब डफी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications