PCB Big Demand For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट्स सुनने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर एक और नया ट्विस्ट सामने आया है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मामने को लेकर आईसीसी से एक बड़ी मांग कर डाली है।
जी हां...पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे गतिरोध पर बुधवार को ब्रेक लग सकता है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के सूत्रों के हवालें से मिली जानकारी की मानें तो इस टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए लिखित आश्वासन मांगा है।
पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मानने के लिए मांगा लिखित आश्वासन
भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड आईसीसी को पहले ही बता चुका है कि वो पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को भारत सरकार की अनुमति के बिना नहीं भेजेगी। तो वहीं भारत सरकार इस मामले को लेकर लगातार टीम भेजने के लिए इनकार करती रही है। जिसके बाद अब पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मामने के लिए तो तैयार है, लेकिन उन्होंने आईसीसी से भविष्य के सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल से कराने के लिए लिखित आश्वासन मांगा है।
PCB ने की भारत में होने वाले आईसीसी के टूर्नामेंट्स में हाइब्रिड मॉडल की मांग - रिपोर्ट
आईएएनएस के सूत्रों ने इस मामले को लेकर कहा कि,
"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भविष्य में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल के बारे में आईसीसी से लिखित आश्वासन चाहता है। चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला बुधवार तक होने की संभावना है।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। इसे लेकर भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाने से इनकार करने के बाद दोनों ही बोर्ड के बीच लगातार गतिरोध जारी है। जहां पिछले ही दिनों पीसीबी के द्वारा हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मामने की खबरें आयी थी। जिसके तहत बताया गया था कि इस टूर्नामेंट में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में हो सकते हैं।