PAK vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ चौंकाने वाली हार के बाद बाबर आज़म ने निकाली भड़ास, गेंदबाजों की जमकर की आलोचना 

India Cricket WCup
बाबर आज़म की टीम को लगातार तीसरी हार मिली

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और 23 अक्टूबर को उनको अपनी लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। उनको यह हार ऐसी टीम के खिलाफ मिली, जिसके खिलाफ उनका रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में अजेय रहने का था। जी हां, अफगानिस्तान ने कभी भी पाकिस्तान (PAK vs AFG) को 50 ओवर के फॉर्मेट में नहीं हराया था लेकिन उन्होंने सोमवार को इतिहास बदल दिया और एक यादगार जीत दर्ज की। इस हार के बाद, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी निराश नजर आये और उन्होंने अपने गेंदबाजों पर जमकर गुस्सा निकाला।

चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन गेंदबाजों का अफगानी बल्लेबाजों के सामने बेहद खराब प्रदर्शन रहा। अफगानिस्तान ने सिर्फ दो विकेट गंवाए और 49 ओवर में ही 286 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। बल्लेबाजी में इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 87 और रहमत शाह ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 65 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया।

हमारी गेंदबाजी दबाव नहीं बना सकी - बाबर आज़म

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान बाबर आज़म खुश नहीं दिखे। मैच के बाद, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा:

हमारा स्कोर अच्छा था, लेकिन गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, क्योंकि हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पा रहे थे। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में यदि आप एक विभाग में भी अच्छे नहीं हैं, तो आप हार जाते हैं। गेंदबाजी करते हुए हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम विकेट नहीं ले सके। सारा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है। हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, खासकर गेंदबाजी और फील्डिंग खराब रही है। दूसरी पारी में भी पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी, लेकिन हमारे गेंदबाज उनके बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की पांच मैचों में यह लगातार तीसरी हार है और अफगानिस्तान से मिली हार उनके लिए आगे जाने का रास्ता भी मुश्किल बना सकती है। बाबर आज़म की टीम अंक तालिका में 4 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि अफगानिस्तान भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक लेकर छठे स्थान पर पहुँच गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now