वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए बहुत बुरा बीत रहा है। सोमवार को पाकिस्तानी टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा तरीके से अफगानिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाक टीम पर अपनी पहली जीत हासिल की। इस हार से कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) भी काफी निराश नजर आये लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को अपना बल्ला तोहफे में दियाा।
आईसीसी ने मुकाबले के बाद एक खास वीडियो साझा किया। वीडियो में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अफगानिस्तानी बल्लेबाज गुरबाज को मैच के बाद अपना बल्ला दे रहे हैं। फैंस को बाबर का यह अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।
रहमनुल्लाह गुरबाज इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उनका बल्ला जमकर चला था। गुरबाज ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अब गुरबाज को वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला मिला है। ऐसे में गुरबाज के फॉर्म को देखते हुए उम्मीद यही है कि वह इस बल्ले से आने वाले मैचों में और भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।
वहीं, बाबर आज़म का प्रदर्शन बल्ले के साथ उतना अच्छा नहीं रहा। वो बड़े मुकाबलों में टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उनके फैंस भी काफी निराश हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 74 रन बनाये लेकिन उन्होंने इसके लिए 92 गेंदें भी खेली।
अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान (87) ने बनाए।